पुलिस टीम द्वारा किया गया लूट की घटना का सफल अनावरण, 06 शातिर गिरफ्तार

रिपोर्ट कौशिक पाण्डेय
सीतापुर जनपद के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद सीतापुर में लूट/चोरी/नकबजनी जैसी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवम् विधिक कार्यवाही के निर्देश दिये जिसके क्रम मे आज थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस एवम् स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना में प्रकाश में आये कुल 06 शातिर अभियुक्तों 1-अर्पित 2-भोगराज उर्फ 3-शिवचरन त्रिवेदी 4-नितिन वर्मा 5-उमेश कुमार 6-महेन्द्र कुमार ओझा को गिरफ्तार किया गया हैँ जिनसे मौके व निशानदेही से एक अदद ई- रिक्शा उप 34 बीटी 1472, घटना में प्रयुक्त एक अदद स्वीफ्ट डिजायर कार यूके 07 डीजे-9230 बरामद हुई है। इसके अतरिक्त अभियुक्त महेन्द्र उर्फ ओझा तथा शिवचरन त्रिवेदी उपरोक्त के कब्जे से एक- एक अदद चाकू भी बरामद हुआ है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 08.02.2025 को शाम एक ई-रिक्शा को चालक से फरकपुर चौराहे से बुक करके नवादा गांव के आगे पहुँचने पर चालक को हाथ पैर बाँध कर एक गन्ने के खेत मे धकेल दिये और ई-रिक्शा की प्लेट नं0 UP 34 DT 1472 निकालकर फेंक कर ई-रिक्शा लूट लिया था। अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।