उत्तर प्रदेशप्रयागराज
घूरपुर पुलिस व एसओजी यमुना पार की संयुक्त टीम द्वारा ठगी की घटना का सफल अनावरण

03 गुल्ली पीली (नकली सोना)व5 लाख नगद बरामद
प्रयागराज 25 अक्टूबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
थाना घूरपुर पुलिस व एस ओ जी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा ठगी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से ठगी के पीली धातु व पांच लाख नगद बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया पीली धातु को सोना बताकर लोगों के साथ ठगी कर अपना जीवन यापन करते हैं तथा अपने शौक और आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रकाश बिंद व श्यामा है साथ ही ये भी बताया कि नकली सोने की गोली जुगनू बिन्द थाना मेजा अंतर्गत से लेते है और लोगों को असली बता बेचकर धनार्जन करते हैं।