उत्तर प्रदेशप्रयागराज

दर पे सुदामा गरीब आ गया है…. जैसे भक्ति, आध्यात्मिक व देशभक्ति गीतों से गूंजा कलाकुंभ

महाकुंभ नगर १३ फरवरी
बीके यादव बालजी दैनिक

”सनातन कृषि संस्कृति” विषय पर किसान सम्मेलन का ब्रह्मा कुमारीज ज्ञान कुंभ में आयोजन आज

महाकुंभ मेले में उत्तर प्रदेश के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा लगाए गए कलाकुंभ में ब्रह्माकुमारीज के राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन एवं वंदना रिकॉर्ड्स प्राइवेट संस्था के संयुक्त सहयोग से एक घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़े दिल्ली से आए चांद बजाज समेत 10 कलाकारों ने परमात्मा शिव, श्रीराम और श्रीकृष्ण जी को समर्पित करते हुए विभिन्न भजनों के माध्यम से माहौल में आध्यात्मिकता की लहर फैला दी और निराकार परमात्मा शिव के सानिध्य का भी सुखद अनुभव कराया।

इस मौके पर चांद बजाज और उनकी टीम ने मेरा रंग दे बसंती चोला जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों में देश भक्ति की भावना को जागृत करने का सुंदर प्रयास किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित गुजरात से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी जागृति दीदी ने कहा की इन आध्यात्मिक गीतों के द्वारा आप सभी परमात्मा के सानिध्य का सुखद अनुभव करेंगे, वहीं लखनऊ से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षा का ब्रह्माकुमारी राधा दीदी ने कहा की त्रिवेणी संगम स्नान के साथ-साथ अंतर मन के स्नान का अनुभव इन भजनों के माध्यम से आप सभी कर सकेंगे । अंत में संस्कृति विभाग के क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ मनोज कुमार उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारी शिवकुमार यादव ने ब्रह्माकुमारी जागृति और ब्रह्माकुमारी राधा दीदी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रयागराज की संचालिका ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसका हजारों लोगों ने आनंदित होकर लाभ लिया।

14 फरवरी को किसान सम्मेलन का आयोजन

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 7 में लगे स्वर्णिम भारत ज्ञान कुंभ मेले में दिनांक 14 फरवरी को 3 से 5 बजे तक किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसका विषय ‘सनातन कृषि संस्कृति स्वर्णिम भारत का आधार’। यह सम्मेलन ब्रह्माकुमारी संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू से आए ग्राम विकास विभाग के उपाध्यक्ष ब्रह्माकुमार राजू भाई जी की उपस्थिति और मेले की संचालिका ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी की मौजूदगी में संपन्न होगा। सम्मेलन के पश्चात् नौ देवियों की चैतन्य झांकी का दीप प्रज्वलन के द्वारा शुभारंभ होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button