नशा मुक्ति के लिए समाज का युवा दे अपनी सहभागिता – सुधाकर शर्मा

ग्रामीणों में जन जागरूकता फैलाने का उद्देश्य बच्चो में नैतिकता का विकास करना – संजय कुमार
दिवाकर जूनियर हाई स्कूल आलापुर के बच्चो ने रैली निकालकर किया ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक
बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
मयाबाजार, अयोध्या l वर्तमान में समाज का प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी प्रकार के नशे के ग्रस्त हैं l जब तक नशा मुक्त के लिए समाज का युवा अपनी सहभागिता नही देगा तब तक भारत को इस भयावाह सामाजिक कुरीति से मुक्ति नही मिल पायेगी उक्त बाते दिवाकर जूनियर हाई स्कूल आलापुर मया अयोध्या के प्रबंधक सुधाकर शर्मा ने कहा l श्री शर्मा ने कहा कि इस समय नशा जैसी बीमारी की गिरफ्त में सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी ही आ रही है l बच्चो द्वारा विद्यालय से रैली निकाल कर निर्दोष प्राणियों को मत मारो, जीवों पर दया करो l पेड़ बचाओ, प्राण बचाओ l जल बचाओ कल बचाओ l तम्बाकू गुटखा पुकार , बीड़ी सिगरेट जैसे विषैली वस्तु का त्याग करो l स्वस्थ शरीर सुन्दर और खुशहाल परिवार का निर्माण करों के स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों में प्रकृति द्वारा दी गई उपहार स्वरूप वस्तुओं को किसी व्यसन में न फसे और शरीर को नुकसान करने वाली चीजो से विलकुल दूर रहे l प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन दो वर्षो से जन जागरूकता फैलाने के लिए प्रबंधक जी सुधाकर शर्मा जी के निर्देश पर रैली और कैम्प का आयोजन करके लोगो को जागरूक किया जा रहा है l इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीणों में जन जागरूकता फैलाने का उद्देश्य बच्चो में नैतिकता का विकास करना है l जन जागरूकता रैली को प्रातः प्रबंधक सुधाकर शर्मा द्वारा रवाना किया गया l बच्चो द्वारा प्रकृति प्रदत्त सभी चीजों को बचाने का संदेश दिया रैली रायपुर व दलपतपुर में भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय वापस आकर शैक्षणिक गतिविधियाँ शुरू हो गयी l इस अवसर पर दिवाकर जूनियर दलपतपुर के प्रबंधक सुधाकर शर्मा , प्रधानाध्यापक संजय कुमार , हरिदत्त मिश्रा, शम्भूनाथ शर्मा , अभिषेक तिवारी , मंशाराम वर्मा , नीलम पाण्डेय , सुनीता यादव, रजनी सिंह , पूनम श्रीवास्तव, आस्था सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाये मौजूद रहे l छात्र छात्राओं में अंशुमान शर्मा, प्रिन्स चौहान , रितिका यादव , अंजली यादव , अनुराग यादव, प्रिन्सी यादव , आराध्या सिंह , राज निषाद , लक्ष्य शर्मा , अदिति सिंह , ऊषा चौहान , सुधाबी यादव , अथर्व सिह , इशिता चौहान, शौर्य सिंह सहित दर्जनों छात्र छात्राएँ मौजूद रहे l