उत्तर प्रदेशबरेली

द्वारिकेश चीनी मिल द्वारा गन्ना किसान जागरूकता रैली का आयोजन किया

मुन्ना सिंह

बरेली । गन्ना विकास कार्यों एवं गन्ना मूल्य भुगतान में अग्रणीय द्वारिकेश चीनी मिल द्वारा गन्ना विकास एवं बसंत कालीन गन्ना बुवाई रैली का आयोजन कर क्षेत्र के गन्ना किसानों को जागरूक किया गया। रैली आयोजन दो भागों में किया गया। जिसका प्रारम्भ मिल के वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष आर. के. गुप्ता ने झंडी दिखाकर किया। रैली भुता क्षेत्र फैक्ट्री गेट/ऐट गेट में भ्रमण करने हेतु सुबह सुबह 9.00 बजे रवाना किया गया। चीनी मिल के लगभग 45-50 गन्ना अधिकारी अपनी मोटर साईकिलों एवं गाड़ियों पर बैनर, लाउडस्पीकर लगाकर, पम्पलेट बांटते हुए चीनी मिल के क्षेत्र फरीदपुर, गौसगंज, जटवा, जैड, हर-हरपुर, नगरिया, गोपालपुर, उगनपुर, पुरनापुर, खाई खेरा, तिवरिया, गजराजपुर, गजनेरा, भुता, सिसईया, पडौली-1,2,3, साहपुर बनियान, चटिया फैजू, सिमरा बोरीपुर, खेड़ा बझेड़ा, फैजनगर, भगवानपुर फुलवा, पिपरथरा, मेहतरपुर तेजासिंह, ढकनी एवं रजपुरी आदि लगभग 500 ग्रामों से होकर गुजरे तथा कई जगहों पर रैली को सभा में बदल क्षेत्र के कृषकों को बंसल कालीन बुवाई में चीनी मिल द्वारा चलाई जा रही विशेष लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

फैक्ट्री के अधिकारियों में आर.के. गुप्ता, अनिल सिंह, दिनेश कुमार शर्मा, उपेन्द्र उपाध्याय, सुनील पूनिया, हर्षवर्धन, विनोद कुमार वर्मा, प्रवीण कुमार, अनुज राठी, अभिषेक सिंह, विजय शंकर एवं अन्य गन्ना कर्मचारियों ने भाग लिया। क्षेत्रीय किसानों द्वारा रैली की काफी सराहना की तथा अनुरोध किया कि इस तरह के कार्यक्रम चीनी मिल द्वारा किये जाते रहने चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button