घने कोहरे में सक्रिय हो जाते है जाते है गन्ना माफिया
बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्रॉली का लगता है सड़क पर जमावड़ा
गुड बेल मालिक कमाल के सड़क पर अवैध तरीके से गन्ना खरीद के कारण लगातार हो रहे हादसे
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
झरेखापुर / सीतापुर – एक तरफ जहां प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा सड़क पर किसी भी प्रकार से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही हैं वही सीतापुर जनपद के थाना हरगांव क्षेत्र की झरेखापुर चौराहे पर सुबह 5:00 से घने कोहरे के बीच में अवैध तरीके से गन्ने के दलालों के द्वारा सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली से यातायात मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जाता है और गन्ना बेल वालों से मिली भगत से क्रय विक्रय किया जाता है जिससे आए दिन हादसे होते हैं परंतु इन गन्ना दलालों और गुड बेल मालिकों के ऊपर इस चीज का कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपने व्यापार से मतलब है किसी की जान की कीमत उनके लिए कुछ भी नहीं। झरेखापुर चौराहे पर ही कमाल नामक एक गुड बेल का व्यापारी है जिसने अपने लाइसेंस के विपरीत अधिक मात्रा में गन्ने का स्टॉक कर रखा है और सुबह 5:00 बजे से गन्ने की खरीदारी करने लगता है जिसके द्वारा ट्रालियां रोड से लेकर गुड़ बेल तक लाइन से खड़ी करवा देता है इस समय कोहरे के बीच लगातार एक्सीडेंट हो रहे हैं और वही जानकारी तो इस कदर है की गुड बेल व्यापारी कमाल द्वारा एक्सीडेंट होने के बाद अपने ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के लिए चोटिल को ही डराया धमकाया जाता है । दिनाक 30 जनवरी को सतेंद्र सिंह निवासी लखीमपुर अपने परिवार के साथ सुबह 6:00 बजे के करीब लखनऊ के लिए निकलते हैं और उनकी गाड़ी इन्हीं कमाल की गुड बेल के सामने रोड पर खड़ी विपरीत दिशा में ट्रैक्टर ट्राली से घने कोहरे के कारण लड़ जाती है चोटिल अपनी गाड़ी से किसी प्रकार से निकलता है और अपने परिवार को निकालता है तब तक गुडवैल मालिक कमाल और कुछ अन्य लोग इकट्ठा हो जाते हैं और ट्रैक्टर ट्राली को भगा देते हैं वही पीड़ित के द्वारा एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया जाता है जिसको छुड़ाने के लिए गुडबेल मालिक कमॉल के द्वारा चोटिल हुए सत्येंद्र सिंह व उनके परिवार के साथ मारपीट व गाली गलौज की जाती है वही तब तक पुलिस के आ जाने पर उस ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा चौकी पर ले जाया जाता है जहा पर पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र भी दिया जाता है ।