गर्मी की दस्तक ने ही मोहनलालगंज में लेसा की पोल खोली
जेई ने उपभोक्ताओं से अंधेरे में रात गुजारने की बात कहकर पल्ला झाड़ा

अधिकारियों की फटकार पर 10 घंटे बाद वैकल्पिक व्यवस्था से लाइट शुरू हुई
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कस्बे का सोमवार दोपहर एक ट्रांसफार्मर जल गया।देर शाम तक ट्रांसफार्मर बदलने का उपभोक्ता इंतजार करते रहे।और देर रात इलाके के जेई से संपर्क किया तो जेई ने ट्रांसफार्मर बदलने और वैकल्पिक व्यवस्था से बिजली शुरू करने के लिए साफ मनाकर अंधेरे में रहने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।बाद में उपभोक्ताओं ने एक्सिएन से गुहार लगाई।तब जाकर फटकार पर कमर्चारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था कर देर रात लाइट शुरू कराई और मंगलवार देर शाम तक ट्रांसफार्मर बदला जा सका।
मोहनलालगंज कस्बे में एसडीएम आवास के निकट का सोमवार दोपहर को ट्रांसफार्मर जल गया।जिसके चलते एसडीएम आवास सहित कालोनीवासियों की बिजली बंद हो गई।शाम तक उपभोक्ता ट्रांसफार्मर बदलने का इंतजार करते रहे।घरों के इनवर्टर बैठने पर उपभोक्ताओं ने इलाके के जेई सतेंद्र कुमार से संपर्क किया तो जेई ने कहा आज ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सकता रात अंधेरे में ही काटनी पड़ेगी।इस पर कुछ उपभोक्ताओं ने एक्सियन से संपर्क कर पूरे मामले से अवगत कराया तो एक्सिएन ने वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया। मंगलवार एक्सियन श्रवण कुमार सिंह ने बताया ट्रांसफार्मर आ रहा शाम तक बदल दिया जाएगा।
फटकार पर देर रात पहुंचे कर्मचारी
बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि सोमवार देर शाम जब जेई से ट्रांसफार्मर बदलने की बात पूछी गई तो जेई ने ट्रांसफार्मर बदलने जाने से साफ मना कर दिया।इस पर उपभोक्ताओं ने वैकल्पिक व्यवस्था से लाइट शुरू करने को कहा तो जेई ने कह दिया कि वैकल्पिक व्यवस्था से लाइट नहीं शुरू की जा सकती।इस पर उपभोक्ताओं ने जब एक्सिएन से शिकायत की तो फटकार पर मोहनलालगंज सब स्टेशन कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लाइन देखकर कालोनी सहित एसडीएम आवास की लाइट दूसरी लाइन से जोड़कर देर रात शुरू की तब जाकर कालोनी के लोगों ने राहत की सांस ली।