सुंदरकांड व्यक्ति के जीवन को सुंदर बना देता है – गुड़िया त्रिपाठी

हर हप्ता सुन्दर काण्ड का पाठ नारी शक्ति सेना और सनातन धर्मध्वजा रक्षक की अनोखी पहल
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l विश्व संयुक्त नारी शक्ति से न सनातन धर्मध्वजा रक्षक के तत्वाधान में सुंदरकांड का पाठ आयोजित होता है l नारी शक्ति द्वारा अनवरत हर शनिवार को श्री राम जानकी मंदिर में किया जाता है l राम राज्य की स्थापना तथा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को आगे बढ़ाने के लिए किसी कार्यक्रम को किया जाता है l सुंदरकांड व्यक्ति के जीवन को सुंदर बना दे सुंदरकांड एक ऐसा रामायण का कांड है जिसे भगवान प्रभु भी बहुत खुश होते हैं l श्री राम जी इस सुंदरकांड में हनुमान जी के प्रति बहुत ही प्रेम बताया है उन्होंने कहा है प्रति उपकार करो का तोड़ा सम्मुख ही सके ना मन मोरा उन्होंने श्री हनुमान जी से इस चौपाई को कहा है अतः मनुष्य के जीवन में सबसे अच्छा कांड सुंदरकांड है जो व्यक्ति से सुंदरकांड को पड़ता है l इसके साथ हनुमान जी अपनी गदा को लेकर के सारे कष्टो का विनाश करते हुए आगे की तरफ धर्म की स्थापना करते हुए निकलते हैं l ऐसे प्रभु श्री हनुमान जी महाराज को कोटि-कोटि प्रणाम है l और जय सियाराम नारी शक्ति सभी बहने मिलजुल करके इस सुंदरकांड को करती है हर शनिवार शाम 4:00 बजे से शुरू किया जाता है l