प्रशासन द्वारा उड़ाई जा रही शासन के जारी आदेशो की धज्जियाँ -सुनील राजवंशी

रिपोर्ट रियासत अली सिद्दीकी
सीतापुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राजवंशी ने निदेशक पंचायतीराज उत्तर प्रदेश को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि जनपद सीतापुर में जिला प्रशासन द्वारा लगातर मनमाई की जा रही जिसके चलते जारी आदेशो की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है उदाहरण के तौर 17 मार्च 2025 को जिला विकास अधिकारी सीतापुर के द्वारा जारी पत्रांक संख्या 2452 के द्वारा खण्ड़ विकास अधिकारी बेहटा संदीप कुमार को विकास खण्ड से जिला विकास अधिकारी कार्यालय में सम्बद्ध किया जबकि 13 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश शासन ग्राम्य विकास अनुभाग -1संख्या 1/879851/38-1003-099/6/2024-25 संयुक्त सचिव के आदेश अनुसार खण्ड़ विकास अधिकारी महमूदाबाद संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से कार्यालय आयुक्त ग्राम्य विकास में सहायक आयुक्त के पद पर सम्बद्ध किये जाने के आदेश जारी किए गए थे लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशो को ध्यान में रखकर खण्ड़ विकास अधिकारी महमूदाबाद को जनपद से कार्य मुक्त नही किया गया जोकि जारी आदेशो की अवहेलना है ,इसी प्रकार खण्ड़ विकास अधिकारी ऐलिया शैलेन्द्र कुमार के जारी आदेश पर भी जिला प्रशासन द्वारा मात्र कगजपूर्ती की गई थी ।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से उचित कार्यवाही करने की मांग की जिससे शासन के जारी आदेशो का भविष्य में समय से पालन हो सके ।