प्रमुख सचिव से याचिका दाखिल करने की मांगी अनुमति-सुनील राजवंशी

सीतापुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राजवंशी ने पंचायत राज विभाग में फैले भ्रष्टाचार और शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अफसरों द्वारा कार्यवाही न किये जाने को लेकर प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश व पंचायत राज निदेशक उत्तर प्रदेश से उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल करने की अनुमति लिखित रूप से पत्र के माध्यम से जारी आदेशानुसार अनुमति मांगी व दिये गये शिकायत पत्रों के साथ साक्ष्य की प्रति भी प्रमुख सचिव को मुहैया करवाते हुए जनपद में पंचायत राज विभाग में किये जा रहे घोटाले से अवगत कराया साथ ही दी गई धमकी से भी प्रमुख सचिव व जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया। श्री राजवंशी ने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश के विकास के लिये जारी महत्वाकांक्षी योजनाओं में जनपद के कुछ जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार भ्रष्टाचार कर शासन से जारी आवंटित धनराशि का बंदर बांट किया जा रहा है। जनपद में हो रहे भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में समय समय पर जिला प्रशासन को उचित प्रपत्र के साथ शपथ पत्र व शिकायत देकर लगातार पार्टी पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया जाता रहा है उसके बाद भी भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे कुछ जिम्मेदार अधिकारियों के कारण दिये गये शिकायत पत्रों पर कार्यवाही लम्बित है जबकि जनपद में हो रहे विकास कार्यो की समय समय पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठक कर विकास कार्यो को भ्रष्टाचार मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये जाते रहते है। उसके बाद भी जनपद में विकास कार्य भ्रष्टाचार मुक्त नही हो पा रहे है जिस सम्बन्ध में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायतपत्र देते हुए दिनांक 17 फरवरी से धरना स्थल विकास भवन के सामने अनिश्चित कालीन धरना दिया गया जोकि जिला विकास अधिकारी सीतापुर हरिश्चन्द्र प्रजापति के द्वारा 19 फरवरी को एक निर्धारित समय पर कार्यवाही किये जाने के आश्वासन के साथ समाप्त कराया गया।