पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा को0नगर में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की गयी गोष्ठी

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा को0नगर में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की गयी गोष्ठी, अवैध अतिक्रमण , यातायात व्यवस्था, ई-रिक्शा वेरिफिकेशन व संचालन से सम्बन्धित मार्गों का निर्धारण आदि प्रमुख्य पहलुओं पर समीक्षा कर निराकरण करने हेतु सुझाव लेकर, ठोस कार्ययोजना व उसके क्रियान्वयन हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये
दैनिक बलजी न्यूज़
रिपोर्टर : संवाददाता विजय बिहारी विश्वकर्मा
गोंडा दिनांक 22.03.2025 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा को0नगर में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अवैध अतिक्रमण तथा यातायात व्यवस्था में सुधार के संबंध में गोष्ठी की गयी । महोदय द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित उच्चाधिकारियों से अवैध अतिक्रमण , टैक्सी/बस स्टैण्ड, यातायात व्यवस्था, ई-रिक्शा संचालन सम्बन्धित मार्गों का निर्धारण, ठेलो/अतिक्रमण आदि प्रमुख्य पहलुओं पर समीक्षा कर निराकरण करने हेतु सुझाव लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित समस्त विभाग से आए वरिष्ठ अधिकारीगण से विचार विमर्श के उपरान्त निर्देशित किया गया कि सभी सवारी वाहन परमिट व आवश्यक दस्तावेजो (रजिस्ट्रेशन, डी0एल0, इंस्योरेंश) के साथ मानक के अनुरूप चलनी चाहिए । ई-रिक्शा के मार्गो का निर्धारण के लिए चालको के साथ मीटिंग कर लिया जाये तथा एक निश्चित प्रारूप तैयार कर सभी वाहन चालको से फार्म भरवाकर उनका पुलिस वेरिफिकेशन करा लिया जाए । एक रूट सर्वे कर ई-रिक्शा से शहर के कस्बे/चौराहों पर लगने वाले जाम के प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि ई-रिक्शा का संचालन किस मार्ग से करना है किस मार्ग से नही करना है । ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों और सुरक्षा मानकों के बारे में अवगत/जागरूक किया जाए । जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे । इसके बावजूद नियमों का उल्घन करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर चालान/सीज की कारवाही की जाए ।
इसी प्रकार को0नगर क्षेत्र के अन्तर्गत गुरूनानक चौक, गुड्डूमल्ल चौराहा व जिला अस्पताल के आस पास ठेला लगाने वालों के साथ मीटिंग कर उन्हे अवगत करा दिया जाए कि अपना ठेला निर्धारित स्थान पर ही लगाये। जिससे शहर में जाम की समस्या उत्पन्न न होने पाये । इन सभी से संवाद करके सख्त हिदायत दे दी जाए की यदि आप द्वारा निर्धारित स्थान पर ठेला नही लगाते है तो नियम के उल्लघन के सम्बंध में नोटिस दिया जायेगा तथा नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । गुरूनानक चौक से जिला अस्पताल तक कोई भी एम्बुलेंश किसी भी दशा जाम में नही फसना चाहिए ।
सभी चिन्हित प्रमुख चौराहों पर 50 मीटर से पहले किसी भी सवारी वाहन को नहीं खड़े होने दिया जाएगा । बस/टैक्सी स्टैण्ड के संचालन में किसी प्रकार की अवैध वसूली की शिकायत न प्राप्त हो यदि इस प्रकार की कोई शिकायत आती है तो जांच करा कर उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएंगी।
मीटिंग के उपरांत सभी अधिकारियों द्वारा गुरुनानक चौक से महिला अस्पताल तक स्थलीय निरीक्षण किया गया और सभी स्थानीय दुकानदारों व स्थानीय वेंडर्स से अतिक्रमण हटाने तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के संबंध में वार्ता की गई ।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, सिटी मजिस्ट्रेट , क्षेत्राधिकारी नगर , EO नगर पालिका , आरटीओ , TSI आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।