उत्तर प्रदेशबरेली

अविस्मरणीय मानव सेवा पर सुरेन्द्र बीनू सिन्हा को किया सम्मानित

गीत-संगीत संध्या में गायकों ने बिखेरे रंग

बरेली। मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर एक गीत- संगीत के कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश-लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना से हुआ। गणेश वंदना डॉ. निधि मिश्रा ने बड़े ही मोहक ढंग से की। क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय परिसर पर मां शारदे की वंदना अरुणा सिन्हा ने की। क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सक्सेना ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि अपनी परम्पराओं को जिंदा रखें। इसी में हमारी भलाई है। पूरे वर्ष में सर्वाधिक सामाजिक कार्य करने पर मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा को सुरेश बाबू मिश्रा,रमेश गौतम,सत्येन्द्र सक्सेना, रोहित राकेश,रजनीश सक्सेना, रणजीत पाँचाले ने पगड़ी,शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गीत- संगीत संध्या का प्रारंभ प्रकाश चन्द्र सक्सेना के “किसी नज़र को तेरा इंतजार आज भी है” की जोरदार प्रस्तुति से हुआ। गायिका डॉ. निधि मिश्रा के गीत “कहीं दूर जब दिन ढल जाए” की सुंदर प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे। प्रसिद्ध गायक अनूप जायसवाल के गीत “दीवानों से यह मत पूछो दीवानों पर क्या गुज़री है” ने बहुत वाहवाही लूटी।मधु वर्मा के गीत “नैनों में बदरा छाए’ ने समां बांध दिया तो प्रख्यात गायक अजय चौहान ने “चंदा हो चंदा किसी ने चुराई तेरी-मेरी निंदिया” प्रस्तुत करके श्रोताओं को बहुत रिझाया।मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा का गीत “जीवन से भरी तेरी आंखे” खूब पसंद किया गया। कल्पना सक्सेना का गीत “जब चली ठंडी हवा जब चली काली घटा” ने वातावरण को भावमय कर दिया। शकुन सक्सेना के गीत “यह दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें” ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। अरुणा सिंहा ने “तू ही तू है मेरी नब्ज़ में” की सुंदर प्रस्तुति दी। इनके अतिरिक्त मंजू लता, प्रीति सक्सेना,समर्थ, अवि, इशाना और इंजीनियर ए. एल. गुप्ता ने बहुत ही रोचक गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रकाश चंद्र सक्सेना ने किया। प्रमुख रूप से उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना, निर्भय सक्सेना, कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना, प्रदीप मधबार, अंकित अग्रवाल, नरेश मालिक, ए एस अग्रवाल, अभय भटनागर, मीना भटनागर, जितेन्द्र सक्सेना, राजीव सक्सेना, राजेश सक्सेना, अंजलि, अनिल, शोभा सक्सेना, सुनील शर्मा, दीप्ती शर्मा, रीता सक्सेना, गीतिका श्रीवास्तव, वंदना गौतम, अखिलेश कुमार, शचींद्र सक्सेना, शशि सक्सेना, अल्पना जायसवाल, संकल्प, प्रकल्प, सुमि, सुरभि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button