देहरादून में सूर्यकान्त धस्माना ने किया सबसे लग्जरी क्लॉथ शोरूम का उद्घाटन

शानदार उच्च क्वालिटी के शाही लिबास एक ही स्थान पर होंगे उपलब्ध
पांच दशक से भी अधिक समय से भरोसे का प्रतीक रहा है संस्थान
आशीष तिवारी, बालजी दैनिक
देहरादून, 25 नवंबर, दून में पांच दशक से भी अधिक समय से प्रसिद्ध एवं सुविख्यात चले आ रहे एम.यूनुस लग्जरी मेंस वेयर ने अब शाही लोगों के लिए और भी बेहतरीन से बेहतरीन लिबास, आकर्षक सूट आदि धारण करवाने का फैसला किया है और इसके लिए राजधानी देहरादून में ही एक शानदार शोरूम खोला गया है।
एम यूनुस लग्जरी मेंस वियर शोरूम का यहां ईसी रोड पर शुभारंभ करते हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पिछले कई दशकों से एम यूनुस अपने बेहतरीन लिबास, आकर्षक सिलाई वाले शाही परिधानों, सूट, कोट, पैंट, शेरवानी, कुर्ता पजामा आदि के लिए बहुत ही मशहूर रहा है। उन्होंने कहा कि लोकल फॉर वोकल के साथ इस शोरूम के पहनावे बेहतरीन ही नहीं रहे बल्कि बहुत ही आकर्षक क्वालिटी के साथ प्रसिद्ध रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य बात यह है कि इस शोरूम में एम. यूनुस द्वारा स्वयं ही शाही लिबास तैयार किए जाते हैं, जो कि बेहतरीन एवं सभी कस्टूमरों के लिए संतोषजनक होने के साथ-साथ बहुत ही अच्छी फिटिंग के होते हैं और वे शाही मेहमानों को भाते रहे हैं।
इस अवसर पर शोरूम के स्वामी एवं प्रबंधक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि वे पिछले 55 वर्षों से अधिक समय से बेहतरीन लिबास, कोट पैंट, सूट आदि की सिलाई का कार्य करते चले आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल, पूर्व राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी, पूर्व राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व अन्य आदि मशहूर शख्सियतों ने सदैव ही उनके यहां निर्मित शाही लिबासो को लेकर धारण किया है, जिसकी वजह यही है कि उनके यहां निर्मित होने वाले शाही लिबास एवं अन्य आकर्षक परिधानो में निश्चित रूप से बेहतरीन क्वालिटी समाहित रही है।
शोरूम के उद्घाटन अवसर पर मोहम्मद अफजल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी के घोसी गली के बाद अपने मेहमानों, कस्टूमरो की डिमांड पर अब ईसी रोड पर शाही लोगों के लिए शोरूम खोला गया है। उनका कहना है कि सारे सूट व अन्य आकर्षक परिधान स्वयं यहीं पर तैयार किए जाते हैं, जिनमें मुख्य रूप से बेहतरीन फिटिंग के साथ सिलाई किए गए सूट, शेरवानी, कुर्ता पजामा,कोट पेंट, वेस्ट कोट, जवाहर,रेमंड आइटम आदि हर समय उनके यहां उपलब्ध रहते हैं। शोरूम के इस उद्घाटन अवसर पर पूर्व सीएम हरीश रावत के पूर्व ओएसडी एस. एम. कासिम, डॉ. असगर अली, अवनीश जैन, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद नदीम व अफज़ल आदि मौजूद रहे।