कोल्ड स्टोर की जमीन तक बेच दी निलंबित लेखपाल ने जांच में उजागर हुई एक और काली करतूत
बरेली। गरीबों के और विवादित भूखंडों पर कब्जा करने वाले निलंबित लेखपाल सावन कुमार जायसवाल के गिरोह के रोज नए कारनामे सामने आ रहे हैं। लेखपाल और उसके दो गुर्गों के जेल जाने से घबराया फर्जी गवाह बृहस्पतिवार को एसएसपी अनुराग आर्य से मिला। उसने बताया कि इन्हीं लोगों ने कैंट क्षेत्र के हिम्मत सिंह कोल्ड स्टोर की जमीन बेची थी। उसे गवाह के तौर पर रखा और केवल 15 हजार रुपये दिए थे।
हरुनगला निवासी हरिओम सागर ने एसएसपी को बताया कि इन दोनों ने कुछ समय पहले उन्हें लालच दिया था कि एक बैनामे में गवाही दे दो। इसके बदले रुपये देंगे।
हरिओम लालच में आकर इनके साथ चला गया। हरिओम ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने हिम्मत सिंह कोल्ड स्टोर का फर्जी बैनामा करा लिया। कागजों पर अंगूठे और हस्ताक्षर कराए और पंद्रह सौ रुपये देकर भेज दिया।
लेखपाल और गिरोह के सदस्यों के खाते फ्रीज
चकबंदी लेखपाल सावन कुमार के गिरोह के सदस्यों के खातों में अचानक बड़ी रकम डालकर निकाल ली गई थी। अधिकांश लोग बेहद गरीब हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों के बैंक खातों की डिटेल निकाली है, इनके खाते फ्रीज किए गए हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि सावन कुमार, अमित राठौर, दीपक और सुनील के खाते फ्रीज किए गए हैं।