बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत, लगा जहर देने का आरोप
अशोक वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत विजयनपुर सजहरा मजरे भवानीपुर में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बुधवार की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बताया गांव कि निवासी गयाप्रसाद वर्मा की करीब एक साल पहले मौत हो चुकी है। उनकी पत्नी राज कुमारी उम्र करीब 80 जीवित थी। उनके दो बेटियां सरोज व रेनू के अलावा कोई बेटा नही है। बताया गया कि छोटी बेटी रेनू माँ के साथ रहती है। पिता को इलाज के लिये ले जाकर चुपके से सारी सम्पत्ति का वसीयतनामा करा लिया है । रेनू की शादी तारुन थाना क्षेत्र की ग्राम सभा ककोली मे हुई है।जबकि दूसरी बेटी ग्राम सभा रूस्तमपुर में रहती है। मृतका बुजुर्ग राजकुमारी काफी दिनों से बीमार चल रही थी। जिनका इलाज अम्बेडकर नगर जिले के निजी नर्सिंग होम में चल रहा था। बुधवार की रात उनकी मौत हो गई। मृतका के शव को रेनू के परिजन गुरुवार की सुबह घर लेकर आ गये। और बिना पड़ोसी और बडी बेटी सरोज को सूचना दिये ही आनन फानन में उनके अन्तिम सस्कार करने की योजना बनाने लगे। मां की मौत की जानकारी जब सरोज को हुई तो वह भी पहुँच गई ।और शव का अन्तिम संस्कार करने से रोकवा दिया। उनका आरोप है कि मां को जहर देकर मार दिया गया है। इसकी जानकारी सरोज ने पुलिस को दी।सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य पुलिस मौके पर पहुँच गई। और शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका बीमार चल रही थी। प्रथम दृष्टया बीमारी से मौत लग रही है।सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पी एम रिपोर्ट से ही मौत का स्पष्ट कारण ज्ञात हो सकेगा। पीएम रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।