योजनाओं का लाभ उठाएं श्रमिक बने सशक्त

श्रमिकों के लिए संचालित कईं लाभकारी योजनाएं
विभिन योजनाओं का लाभ उठाएं अधिक से अधिक श्रमिक
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा देवीपाटन मण्डल 29 मार्च 2025 – श्रमिकों के कल्याण के लिए श्रम विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के कल्याण अर्थ विभिन्न संचालित योजनाएं संचालित की जा रही हैं
उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल ने बताया पंजीकृत श्रमिकों के उत्थान के लिए मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना, आवासीय विद्यालय योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना तथा कन्या विवाह सहायता योजना का संचालन किया जा रहा है।
पंजीकृत श्रमिक इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रम विभाग में आवेदन कर सकते हैं। सभी योजनाओं में अलग-अलग लाभ प्रदान किया जाता है। आवासीय विद्यालय योजना में पंजीकृत सभी निर्माण श्रमिकों के ऐसे पुत्र एवं पुत्र जिनकी आयु 6 से 14 वर्ष के मध्य उनके हेतु निशुल्क आवासीय शिक्षा निशुल्क आवास वस्त्र भोजन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिकों की पुत्र व पुत्रियों हेतु 55 हजार एवं अंतर्जातीय विवाह में 61 हजार प्रति विवाह अनुदान दो पुत्री के विवाह हेतु एवं सामूहिक विवाह की स्थिति में 65 हजार का अनुदान एवं वर वधू की पोषक हेतु 10 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं।