उत्तर प्रदेशगोण्डा
लक्ष्य बनाम लापरवाही, परिणाम निलंबन, ओटीएस योजना का लक्ष्य न पूरा कर पाने पर एक्स ई एन सस्पेंड. लक्ष्य था एक लाख की जगह तीन हजार रजिस्ट्रेशन
शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बीन्यूज हिंदी दैनिक.
गोण्डा( तहसील तरबगंज)
एक मुश्त समाधान की योजना मे घोर लापरवाही बरतने पर तीन अधिशासी अभियंता को पडा भारी, यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक के जांच में लापरवाही खुल करके सामने आई।
जिसमें संदीप कुमार मनकापुर राहुल , नवाबगंज संजीव सिंह आदि को सस्पेंड किया गया जिनमें मनकापुर में 124000 टारगेट पर 4012, नवाबगंज में 1 लख 200517 पर 3 038 का लक्ष्य पूरा किया गया। जबकि 1 504003 उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराना था ।
जिसमें से यह पंजीकरण का कार्य 3453 मात्र ही पूरा हुआ ।
इन लोगों के जगह पर बृजेश तिवारी मनकापुर से कमर फारूख नवाबगंज से ,राम शब्द को इनके जगह पर लगाया गया है।
एक मुफ्त सामाधन योजना के लक्ष्य को पूरा न कर पाने से इनको किया गया सस्पेंड , समस्त जानकारी विश्वसनीय सूत्रोंके आधार पर ।