उत्तर प्रदेशबरेली
हरि मंदिर में चाय पूरी हलुआ का किया वितरण

बरेली । आज श्री हरि मंदिर बरेली के मुख्य द्वार पर कड़के की ठंड में श्री हरि मंदिर महिला मंडल की सदस्यों द्वारा अध्यक्ष रेनू छाबड़ा ने नेतृत्व में राहगीरों,बच्चों आदि को पुलाव,पूरी चने ,वा चाय का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष रेनू छाबड़ा,कंचन अरोड़ा,नीलम साहनी,ममता ओबेरॉय,नेहा आनंद,मीरा कथूरिया,विमल सोंधी,सीमा तनेजा,ज्योति खुराना,सोनिका आहुजा आदि सेवा में शामिल थे।