समृद्ध राष्ट्र की आधारशिला हैं शिक्षक : भुवनेश शास्त्री

कटरा कुटी पीठ पर सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा: ब्रह्मलीन शिक्षक संत सत्यनारायण दास के पावन स्मृति में कटरा कुटी पीठ पर सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ पीठाधीश्वर स्वामी चिन्मयानंद और अतिथियों के द्वारा माँ हँस वाहिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम प्रभारी डॉ अरुण सिंह व संचालन रविंद्र पांडे ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीठ के महंथ स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि शिक्षक सम्मान केवल पुरस्कार नहीं है बल्कि इसे पाने वाले शिक्षकों के लिए नई जिम्मेदारी है। ऐसे शिक्षकों के लिए प्रतिस्पर्धा खुद से है उन्हें कुछ नया करके दिखाना होगा जो समाज और राष्ट्र के लिए अनुकरणीय बने।
महान दार्शनिक शिक्षाविद् पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका शशि कला श्रीवास्तव ने कहा कि एक शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। सशक्त और समृद्ध राष्ट्र की आधारशिला है। प्राचीन काल से ही भारत ने अपने शिक्षकों के इस परंपरा को मान्यता दी है। कथावाचक पं भुवनेश शास्त्री ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की वह महत्वपूर्ण कड़ी है जिससे राष्ट्र निर्माण को समय अनुसार आदर्श गति मिल सकती है। कार्यक्रम के अंत में सभी सेवानिवृत्ति शिक्षकों प्रधानाध्यापकों , प्राचार्यों को अंगवस्त्र माल्यार्पण देकर सम्मानित किया गया। विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर श्रीराम कथा का संक्षिप्त अमृत वर्षा कथा वाचक भुवनेश शास्त्री ने किया। इस अवसर पर पं परशुराम शर्मा, दरोगा बाबू, कार्यक्रम के मुख्य यजमान राम बाबू श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, विपनेश पांडे , राम गोपाल सिंह , डॉ कुमार , बिहारी लाल, पं चंद्र किशोर शास्त्री,जय प्रकाश श्रीवास्तव, राका शर्मा, अरविंद,विहिप के सुरेंद्र सिंह, घनश्याम पांडे, राम अनुहार मिश्र,जय प्रकाश सिंह,ओमप्रकाश गुप्ता, विजय सोनी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे !