विद्यालय जा रहे शिक्षक को मारा पीटा,जानमाल की दी धमकी
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। सोमवार को जिले के कस्बा आर्यनगर बाजार से बच्चों के लिए फल लेकर विद्यालय जा रहे शिक्षक को पुरे पाठक गांव के पास नहर पर रास्ता रोककर कुछ लोगों ने अपशब्द कहते हुए मारा पीटा तथा जान से मार डालने की धमकी देकर चले गए। घटना की तहरीर शिक्षक ने पुलिस को दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कौड़िया थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अड़बड़वा से जुड़ी हुई है। विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक जाकिर हुसैन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मंगल नगर थाना खरगूपुर ने थाना कौड़िया पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह विद्यालय से बच्चों के लिए फल लेने आर्यनगर बाजार गए हुए थे। जहां से फल खरीद कर विद्यालय वापस आ रहे थे कि पुरे पाठक गांव के पास नहर पर जेठ पुरवा निवासी आठ लोग पहले से ही घात लगाए बैठे थे। उन्हें रोककर अपशब्द कहते हुए मूका- थप्पड से मारा पीटा तथा जान से मार डालने की धमकी दी। हल्ला गुहार पर लोगों को आता देख हमलावर भाग निकले। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।