शिक्षक रामकुमार वर्मा नहीं रहे, शुक्रवार को बाग़ में हुआ दाह संस्कार
अशोक कुमार वर्मा /दैनिक बालजी
बीकापुर, अयोध्या। रामपुर भगन निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ एके वर्मा के पिता राम कुमार वर्मा का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।उनके पुत्र डॉ ए के वर्मा ने बताया कि पिता एक हफ्ते से बीमार थे सांस लेने में उनको तकलीफ थी जिसका इलाज प्रयागराज के स्वरुप रानी अस्पताल में चल रहा था । गुरुवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को पैतृक गांव बनकठवा इछौरी में परिवार के लोगों द्वारा किया गया।इस अवसर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमला प्रसाद बागी, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, अशोक कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष बीकापुर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अयोध्या, अभिनेष वर्मा, आशीष पटेल,राज कुमार मौर्य,राम कृपाल पटेल, अजय कुमार वर्मा, बाबू राम वर्मा,हौसला वर्मा मुकेश वर्मा , कमलेश गुप्ता , जैसराज वर्मा , ब्रजनाथ पटेल , राजेंद्र वर्मा मयाराम वर्मा , बजरंग बहादुर सिंह , संग्राम पटेल, महादेव राम बुझावन, अशोक वर्मा, कमलेश शुक्ला, जगदीश वर्मा, जमुना वर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।