विद्यालय खुलने के समय गेट पर लटका मिला ताला, वीडियो वायरल होने पर शिक्षिका निलंबित…….

शिक्षा विभाग की छवि पर पड़ा असर, पूर्व में भी लग चुके हैं गंभीर आरोप……
मोहनलालगंज।लखनऊ,
विकास खंड मोहनलालगंज क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सिर्स गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकीय लापरवाही का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह विद्यालय के खुलने के निर्धारित समय पर स्कूल का गेट बंद मिला और ताला लटका हुआ था। वहीं, विद्यालय के बाहर छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक खड़े नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ ने प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका संध्या देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आदेश में कहा गया है कि यह आचरण शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करता है और इसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
वायरल वीडियो में दिखी लापरवाही……
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विद्यालय का मुख्य गेट बंद है और कई छोटे-छोटे बच्चे स्कूल ड्रेस में गेट के बाहर खड़े हुए हैं। साथ ही कुछ अभिभावक भी विद्यालय खुलने की प्रतीक्षा में खड़े दिख रहे हैं। लोगों ने इस पूरे मामले को लेकर कड़ी प्रतिक्रियाएं दीं और विभागीय व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
पूर्व में भी लग चुके हैं आरोप
शिक्षिका संध्या देवी पर पूर्व में भी आरोप लग चुके हैं। आरोप है कि उन्होंने विद्यालय के समय में ही बच्चों को धार्मिक गतिविधियों में शामिल कराया था, जिसका वीडियो पहले भी वायरल हुआ था। यह कृत्य विभागीय नियमों के विरुद्ध माना गया था। अब दोबारा ऐसी लापरवाही सामने आने के बाद विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है।
गंभीर आरोपों के आधार पर निलंबन……
शिक्षिका पर लगाए गए आरोपों में विद्यालय में समय से उपस्थित न रहना, विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार एवं गाली-गलौज करना, साथ ही शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतना शामिल है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जांच अधिकारी नियुक्त, आगे की कार्रवाई तय
शिक्षिका के विरुद्ध लगाए गए आरोपों की जांच के लिए अलग-अलग मामलों में खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच अधिकारी नामित किया गया है। निलंबन की अवधि में शिक्षिका को मोहनलालगंज मुख्यालय में उपस्थित रहने और किसी अन्य सेवा या व्यवसाय में संलग्न न होने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
शिक्षा विभाग का सख्त संदेश……
जारी आदेश में विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की लापरवाही और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी कर्मचारी के कारण यदि विभाग की निष्पक्षता और छवि को नुकसान पहुंचता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।