वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा किया जा रहा शिक्षकों पर मानसिक उत्पीड़न

शिक्षकों ने मिलकर सौंपा जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद में वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी (मा०शि०) सीतापुर का पद रिक्त है जिसके चलते जिला पंचायत अधिकारी द्वारा अमरेन्द्र कुमार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार प्राप्त दिया गया हैं। अमरेन्द्र कुमार द्वारा प्रत्येक कार्य में आपत्तियां लगाई जाती है किसी भी कार्य को सरल प्रवृत्ति से नहीं किया जा रहा है, उनमे कई बार कमियां निकाली जा रही है बता दे धन उगाही की मंशा से समस्त वित्तीय कार्यों को सरल करने के बजाय उनमें तमाम कमियां निकली जाती है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ केजिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा पवन ,जिला कोषाध्यक्ष श्याम कृष्ण तिवारी , जिला मंत्री नवीन कुमार मिश्र, सहित शिक्षकों ने जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी अमरेन्द्र कुमार जो कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में अतिरिक्त चार्ज लिए है वे कार्यालय में उपस्थित नहीं होते है तथा जिला पंचायत कार्यालय में हम समस्त कर्मचारी को बुलाकर मनमानी करते हुए बार-बार दौड़ाया जाता है जिस कारण जनपद शिक्षणेत्तर कर्मचारी को अन्य कार्यालय में बार-बार जाना पड़ता है चूँकि कार्य सरल प्रवृत्ति से नहीं किया जाता है जनपद में कई विद्यालय अत्यन्त अधिक दूरी पर स्थित है इसलिए समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी को समस्या का सामना करना पड़ता है। हमारी मांग है कि वर्तमान प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी मा०शि०वि० को कम से कम 02 दिवस कार्यालय में उपस्थित होकर विभागीय कार्य हेतु अपने स्तर से आदेशित करने के साथ अपने कार्य व व्यवहार में परिवर्तन लाने हेतु भी आदेशित करने का कष्ट करें, जिसकी सूचना समस्त विद्यालय करने का कष्ट करें ताकि विद्यालय उन तिथियों को आपके कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य करा सकें। साथ ही यदि अमरेन्द्र कुमार द्वारा अपनी कार्य प्रणाली में परिवर्तन नहीं लाया जाता है तो शासनादेश के अनुसार अग्रिम कार्यवाही के संबध मे ज्ञापन दिया है