शिक्षको द्वारा बच्चों के उज़्ज़वल भविष्य की कामना के साथ धूम धाम से हुआ विदाई कार्यक्रम
खण्ड शिक्षा अधिकारी तारुन ने बच्चो को किया समानित

बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
तारून, अयोध्या l पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहिरौला, तारुन ,अयोध्या में कक्षा 8 के बच्चों का विदाई व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी तारुन द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया एवं बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। अपने सम्बोधन में कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री देव नारायण पांडेय जी की प्रशंसा करते हुए न्याय पंचायत भदार के समस्त शिक्षकों से इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर अपने अपने विद्यालय में भी ऐसे ही कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए। बच्चों का विद्यालय से विदा होना अतिशय ही दुःखद क्षण होता है ;और बच्चों के उज़्ज़वल भविष्य की बधाई देते हुए एक दिन सभी को उच्च कक्षा में अध्ययन हेतु विद्यालय छोड़ना ही पड़ता है, ग्राम प्रधान अमित जायसवाल द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को सम्मानित किया गया एवं एम्प्लाई नॉन एम्प्लाई सेल्फ केयर टीम उत्तरप्रदेश के संस्थापक नवनीत द्वारा ग्राम प्रधान को सम्मानित किया गया l इस पुनीत अवसर पर न्याय पंचायत भदार के शिक्षक चंद्र प्रकाश प्रवीण कुमार सिंह सुरेश यादव प्रशांत प्रजापति वीरेंद्र चौरसिया लाल बहादुर वर्मा संतोष वर्मा प्रदीप गुप्ता राजेश पाल प्रदीप कुमार वर्मा प्राथमिक विद्यालय चनहा के प्रधानाध्यापक चंद्रेश एम्प्लाई नॉन एम्प्लाई सेल्फ केयर टीम के संस्थापक नवनीत एवं अभिभावक और आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।