तालाब में डूब कर किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बीकापुर ,अयोध्या। असकरनपुर गांव निवासी ब्राह्ममादीन यादव का 13 वर्षीय पुत्र राजन प्रातः काल घर से बाहर लघु शंका के लिए गया था l पैर फिसल जाने से तालाब में गिर गया जिससे मौके पर मौत हो गई। बीकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत असकरनपुर निवासी राजन पुत्र ब्रह्मादीन रविवार को प्रातः काल सो कर उठा घर के पश्चिम और उत्तर स्थित तालाब के किनारे लघु शंका करने गया था इस दौरान पैर फिसलने से तालाब में जा गिरा और डूब कर मौत हो गई।
घर के अंदर काफी देर बीतने के बाद भी जब राजन नहीं दिखाई दिया तो परिवार के लोग खोजबीन लगभग 3 घंटा करने के बाद किसी महिला ने बताया उसका चप्पल तालाब के किनारे पड़ा है। तालाब के अंदर तालाश किया गया तो मृत्यु अवस्था निकाला गया और सीएचसी बीकापुर एम्बुलेंस से लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक धमेंद्र कुमार ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया।मेमो के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई जिस पर स्थानीय पुलिस सीएचसी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। मृतक राजन तीन भाई और दो बहनें हैं। नेहा 18, मधुलिता16, राज 15, राजन मृतक, प्रीतम 9 है।