स्कूल जाते समय किशोर हुआ लापता, तलाश जारी
रिपोर्ट सुनील वर्मा
महमूदाबाद (सीतापुर)
सदरपुर के सोसा लच्छीपुर के मोनू सिंह (13) पुत्र शिव पूजन महमूदाबाद के एक निजी स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। गुरुवार की सुबह करीब साथ बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकला था और वह पर्वतपुर चौराहे से लापता हो गया। स्कूल न पहुंचने पर जब परिजनों को शिक्षक द्वारा काल करके जानकारी दी गई तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद पता न चलने पर परिजनों ने सदरपुर थाने पर तहरीर देकर मामले की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक मुकुल वर्मा ने बताया कि केस दर्जकर सम्बंधित स्कूल से जानकारी की गई है। जांच के दौरान पता चला है कि सोमवार से मोनू सिंह स्कूल नहीं गया है, अक्सर वह स्कूल नहीं आता था। स्कूल से लगातार परिजनों को मोनू के अनुपस्थित रहने की सूचना दी जा रही थी, किंतु परिजन लापरवाह रहे। मोनू का पिता बाहर रहकर परिवार के भरण-पोषण के लिए काम करता है। लापता किशोर की तलाश की जा रही है।