भीषण आग के आगोश में दस हेक्टेयर गेहूं की फसल हुई खाक

माधौगण विधायक मूल चरन निरंजन व नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
माधौगढ (जालौन ) तहसील मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत डिकौली के किसानों दिलीप सिंह पुत्र बलराम सिंह संतोष कुमार पुत्र छक्कीलाल मनोज सिंह पुत्र माधवसिंह मोहर सिंह पुत्र बैजूसिंह अमर सिंह पुत्र बैजू पप्पू उर्फ भगवानदीन पुत्र बैजू भुलाल पुत्र ललजू प्रदीप पुत्र बलराम बजरंग सिंह पुत्र मातादिन अरुण कुमार पुत्र गिरांद फूलकली पत्नी गिरांद सिंग दीपक सिंह पुत्र हरिचंद सिंह माधो सिंह पुत्र नवाब सिंह सरदार सिंह पुत्र राम अवतार सिंह मनीष सिंह पुत्र हरिचंद सिंह आदि के खेतों में भयंकर प्रलयकारी आग लगने से गेहूं की पकी हुई फसल आग के आगोश में धूधूकर जलने से राख हो गई अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब दस हेक्टेयर से अधिक भूमि पर पकी खडी हुई फसल जलकर खाक हो गई है। जैसे आग की लपटें उठी तो किसानों में हाय तौबा मच गई आज विधायक मूल चरन निरंजन व नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और एसडीएम कार्यालय जाकर किसानों के हुए नुकसान का मुआवजा जल्दी से जल्दी दिलाने की मांग की