आतताइयों ने हमारी संस्कृति पर बहुत किया आक्रमण – चंपत राय

अयोध्या में 25 करोड़ की लागत से बन रहे प्रज्ञा भवन के प्रथम तल का हुआ उद्घाटन
बलराम मौर्या/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में गायत्री शक्तिपीठ रामकोट अयोध्या में 25 करोड़ की लागत से बन रहे मिनी शांतिकुंज के प्रज्ञा भवन के बेसमेंट एवं ग्राउंड फ्लोर का समारोह पूर्वक उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित एवं नारियल फोड़कर किया। मुख्य अतिथि ने कई जिलों से आए गायत्री परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि गायत्री परिवार पूरे देश में सनातन धर्म की अलख जगा रहा है सनातन धर्म संस्कार सिखाता है गायत्री परिवार एवं सनातन धर्म से जुड़ी माताएं बहनें बच्चों को बचपन से ही संस्कार सिखाती हैं। परिवार एवं देश को आगे बढ़ाने के लिए संस्कार आवश्यक है।उन्होंने कहा कि आतताइयों ने हमारी संस्कृति का बहुत दमन किया परंतु वह उसे शून्य नहीं कर पाए। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि एडीएम सलिल पटेल एसडीएम राजकुमार पांडे एसपी सिटी मधुबन सिंह संजय चतुर्वेदी रहे डॉ एस बी सिंह जोन समन्वयक देशबंधु तिवारी इंजीनियर राम अवतार गर्ग शक्तिपीठ के व्यवस्थापक राम केवल यादव ने संबोधित किया।
समारोह का शुभारंभ नीलम मिश्रा माधुरी तिवारी एवं अनीता तिवारी ने मां गायत्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं गायत्री मंत्र पढ़कर किया।इस दौरान लखनऊ से पधारे संजय चतुर्वेदी ने पांच लाख रुपये का आर्थिक सहयोग की घोषणा करते हुए तत्काल सवा लाख रुपए का चेक शक्तिपीठ के व्यवस्थापक को सौंपा इस अवसर पर महेंद्र सिंह डॉ अनुराग तिवारी डॉक्टर आलोक तिवारी अमरनाथ पांडे श्याम रति यादव निशा जायसवाल पुष्पा मौर्या कृष्ण कुमार गुप्ता रणविजय सिंह डॉ डी एन वर्मा मनीराम वर्मा रमाकांत पांडेय आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवं परिजनों का स्वागत एवं आभार सत्कार डॉ एस बी सिंह एवं मीडिया प्रभारी नीलम मिश्रा ने पुष्प वर्षा करते हुए किया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह ने किया l