एनयूजे प्रदेश कार्यकारिणी एनयूजे प्रयागराज कार्यकारिणी तथा सूचना विभाग को धन्यवाद
प्रयागराज ३० दिसंबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
एनयूजे के मांगो पर सहमति दी सूचना विभाग ज्ञातव्य हो कि महाकुंभ 2025 के कवरेज पास बनाने हेतु आन लाइन व्यवस्था दे दी गयी थी जिसमे आनलाइन मिडिया पास दाखिल करने मे कई जटिलताए थी इन जटिलताओ को दूर करने की मांग सूचना विभाग से लगातार एनयूजे आई प्रयागराज कर रहा था इन जटिलताओ की पूरी जानकारी एनयूजे आई प्रदेश कार्यकारिणी को दी गयी थी । जिसमे उच्च अधिकारियो तक बात कर संशोधन कराया जा सकता । प्रयागराज जिला इकाई ने मिडिया के दो समस्याओ को जोरशोर से उठाया एक कैम्प की समस्या उसका भी समाधान हुआ दूसरा गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारो के महाकुंभ कवरेज पास जिसमे सोमवार को संशोधन कर दिया गया इस पूरी संघर्ष एनयूजे आई के प्रदेश अध्यक्ष वीरेद्रं सक्सेना महामंत्री संतोष भगवन राष्टीय संगठन मंत्री प्रमोद गोस्वामी का सहयोग तथा साथ मिला वही इस संघर्ष को अंजाम तक पहुँचाने मे प्रयागराज एनयूजे के जिला संरक्षक पवन दिवेदी संरक्षक परवेज आलम जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव समेत प्रदेश तथा जिला कमेटी को बधाई ।