19वीं सदी के महान समाज सुधारक संत गाडगे जी की 149वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
(गोंडा ) युवा रजक संघ गोण्डा के तत्वाधान में समाज सुधारक संत गाडगे जी महाराज की 149वी जयंती का आयोजन वीरेंद्र कनौजिया वीरू ने किया साथ ही अध्यक्षता कर रहे राजेश चौधरी व (गुडडु कनौजिया) अध्यक्ष युवा रजक संघ ने 19वीं सदी के महान समाज सुधारक संत गाडगे जी महाराज की 149वीं जयंती गुरु कृपा मैरिज हॉल भोपतपुर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने संत गाडगे जी द्वारा किए गये कार्यों पर चर्चा करते हुए उनकी विचारधारा को आम जनमानस तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक गौरा प्रभात वर्मा ने कहा कि संत गाडगे जी मानवता के सच्चे हितैषी एवं सामाजिक समानता के द्योतक थे। संत गाडगे जी ने अपने जीवन, विचार एवं कार्यों के माध्यम से समाज एवं राष्ट्र के सम्मुख अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत किया। संत गाडगे ने अपने जीवन काल में लगभग 60 संस्थाओं स्कूल, धर्मशाला, गौशाला, छात्रावास, अस्पताल, विश्रामालय, वृद्ध आश्रम आदि का निर्माण कराया।अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने विधानसभा गौरा में सन्त गाडगे महाराज के नाम से अतिशीघ्र एक तोरण द्वार बनवाने व लोगों की मांग पर उचित स्थान पर भव्य मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन दिया।विशिष्ठ अतिथि मोती लाल कन्नौजिया ने कहा कि गाडगे बाबा आजीवन सामाजिक अन्यायों के खिलाफ संघर्षरत रहे तथा अपने समाज को जागरूक करते रहे। उन्होंने सामाजिक कार्य और जनसेवा को ही अपना धर्म बना लिया था। वे व्यर्थ के कर्मकांडों, मूर्तिपूजा व खोखली परम्पराओं से दूर रहे। जाति प्रथा और अस्पृश्यता को बाबा सबसे घृणित और अधर्म कहते थे।संत गाडगे जी गौतम बुद्ध की तरह पीड़ित मानवता की सहायता ,समाज सेवा के लिए गृहत्याग किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष अपना दल एस देवीपाटन मंडल राकेश वर्मा ने गाडगे बाबा के स्वच्छता के संदेश को अपनाने, कर्ज लेने से बचने और शिक्षा को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का संचालन पूर्व सदस्य जिला पंचायत अभिमन्यु पटेल ने किया। इस मौके पर , गोविंद कनौजिया प्रधान औरंगाबाद, चंद्रर कनौजिया सूरज कनौजिया ,कुलदीप कनौजिया , नीतीश चौधरी ,जीतेन्द्र, राज कुमार, रोहित, आकाश कनौजिया, जिलाध्यक्ष अपना दल एस राम दीन वर्मा, परशुराम वर्मा, दीपक जनवादी, धर्मेन्द्र चौधरी, अर्जुन कन्नौजिया, राम नरेश पटेल, गौरव आर्या, गोविंद कन्नौजिया, विक्रम वर्मा, आर.पी.कनौजिया, गौरव कनौजिया संत गाडगे जी के मानने वाले सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।