महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन की अध्यक्षता में 76 वाँ गणतंत्र दिवस स्वरूप रानी पार्क चौक में मनाया गया
प्रयागराज २७ जनवरी
बीके यादव बालजी दैनि
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन की अध्यक्षता में 76 वाँ गणतंत्र दिवस स्वरूप रानी पार्क चौक में मनाया गया प्रदीप मिश्र अंशुमन ने झंडारोहण किया तत्पश्चात अपने उद्बोधन में महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ उसी दिन से हम लोग गणतंत्रीय शासन व्यवस्था के अधीन आ गए जहां राजा मां के पेट से नहीं बल्कि देश का प्रधान जनता की वोट से बनने लगा है इसलिए जो अमूल्य मत का अधिकार सभी नागरिकों को मिला है उसका सोच समझकर बिना भय एवं लालच के प्रयोग करें जिससे लोकतंत्र को मजबूती मिले और सभी लोगों को समानता, स्वतंत्रता, तथा समान न्याय मिल सके ।मज़बूत लोकतंत्र से ही भारत की एकता और अखंडता मजबूत होगी l गणतंत्र दिवस सिर्फ़ एक उत्सव नहीं है यह अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों के लिए एक श्रद्धांजलि है जिन्होंने एक समृद्ध राष्ट्र का सपना देखा था । इस विशेष दिन पर सभी भारतीयों को एक साथ आना चाहिए और विविधता, समृद्ध संस्कृतियों, भाषाओं और परंपराओं में हमारी एकता का जश्न मनाना चाहिए।