गालीबाज दरोगा ने,फरियादी की बात न सुनकर थाने से भगाया।

शिवकुमार पाण्डेय गुरु जी/ बीन्यूज हिंदी दैनिक
तहसील तरबगंज..
इंसान जब कहीं से भी परेशान हो जाता है ,तो सबसे पहले वह पुलिस स्टेशन पर ही जाता है ,
सारी उम्मीद उसको यह रहती है की थाने पर पहुंचने पर उसको न्याय मिल सकेगा, परंतु वहां पहुंचने पर यदि उनका स्वागत मां बहन और बेटी की भद्दी भद्दी से किया जाए तो लोकतंत्र का गला घोटने जैसी बात होती है ,
बताते चले एक वाकया वजीरगंज थानाक्षेत्र की है। जिसमे एक फरियादी अपनी नाबालिग बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट वजीरगंज थाने मे कराने पहुंचा तो मानो लोकतंत्र का दरोगा आपे से बाहर होकर तेरी मां का….,मादर.
भाग भाग आदि भद्दी भद्दी गालियों से गालीबाज दरोगा ने जबर्दस्त स्वागत किया।
पीड़ित पिता ने तहरीर मे लिखा कि उसे आशंका कि उसकी बेटी के साथ रेप करके उसकी हत्या कर दी गई। फरियादी की रिपोर्ट को 151 मे तब्दीलकर अपने जिम्मेदारियों की इति श्री कर दी गई।
परंतु कोई ठोस कार्रवाई नही का सकी।आरोपियों द्वारा बार बार धमकी जी रही है ,दबाव बनाया जा रहा है। उधर गाली बाज दरोगा का कहना है कि किसी भी प्रकार की कोई गाली नहीं दी गई, जबकि गाली का आडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है ,हो सकता है दरोगा जी ने गाली ना दिया हो परंतु सरकार को चाहिए कि पीड़ित को तुरंत न्याय मिलेऔर आरोपी के खिलाफ संगीन से संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा सके यह समाचार पत्र किसी भी प्रकार के खबर का खंडन करता है पीड़ित ने बताया कि सीतापुर के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया गया है परंतु उनके विरुद्ध उचित से उचित कार्यवाही नहीं की गई केवल धारा 151 में चलानकर अपने दायित्यों की इतिश्री कर दी गई जनता की मांग है की पीड़िता को न्याय मिल। सके और नाबालिक की बरामदगी की जाए और यदि गाली दिया है तो उनके विरुद्ध भी कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि जनता का भरोसा पुलिस पर बना रहे। समस्त जानकारी सूत्रों से ..