धरथरी गांव में हुई हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
रिपोर्ट सुनील वर्मा
सदरपुर, सीतापुर: पत्नी से अवैध संबंध व पूरानी जमीनी रंजिश के चलते सदरपुर के घरथरी चौराहे पर युवक की बांके से हमलाकर हत्या की गई थी। छानबीन के बाद घटना के 25वें दिन पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बांका बरामद कर लिया है।
मालूम हो कि 14/15 दिसंबर की रात सदरपुर के घरथरी चौराहा स्थित घर के बरामदे में सो रहे पट्टीपुरवा धरमपुर के आरिफ (38) पुत्र अय्यूब की बांके से हमलाकर हत्या कर दी गई थी। केस दर्जकर पुलिस की तीन टीमें व एसओजी टीम घटना के खुलासे के लिए सीओ के नेतृत्व में लगातार प्रयासरत थी। मुखबिर की सूचना प्रभारी निरीक्षक सदरपुर मुकुल प्रकाश वर्मा, मुख्य आरक्षी राजेश यादव, आरक्षी हरेंद्र, भूरासिंह की टीम ने मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे पोखराकलां में घरथरी मोड़ पर संदिग्धों की चेकिंग शुरू की तो सामने से एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा टोंकने पर युवक भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मूल निवासी रेउसा के भिठना फर्र हालपता पट्टीपुरवा धरमपुर के हकीक पुत्र करमुद्दीनबताया। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने 14/15 दिसंबर की रात घरथरी चौराहे पर आरिफ की बांके से हमलाकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। हकीक ने बताया कि उसे शक था कि मृतक उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे तथा 14 दिसंबर को खेत की जुताई को लेकर उसका मृतक से विवद भी हुआ था। इसी के बाद उसने आरिफ को मौत के घाट उतारने का योजना बना डाली और रात में मौका मिलने पर उसने घटना को अंजाम दे डाला। आरिफ की निशानेही पर पुलिस पर घटना में प्रयुक्त बांका भी बरामद कर लिया और हत्याभियुक्त हकीक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।