उत्तर प्रदेशसीतापुर

22 नवम्बर को रिलीज होने वाली फिल्म के लिए अभिनेता ने मांगी दुआएं बेसब्री से दर्शकों को इंतजार

रिपोर्ट धर्मेन्द्र पाण्डेय

महोली सीतापुर पड़ोसी जनपद के एक कस्बे में जन्मे फिल्म अभिनेता ने आगामी 22 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म के लिए सबसे कौन से शुभचिन्तको से प्यार भरे आशीर्वाद को याचना की है।

पड़ोसी जनपद लखीमपुर के कस्बा गोला गोकर्णनाथ में जन्मे फिल्म अभिनेता अजय मिश्रा ने एक वार्ता में बताया कि मेरा फिल्म जगत के प्रति शुरूआती रुझान रहा मेरे रुझान की देखते हुए मेरे परिवार ने मुझे भरपूर दुलार देते हुए आगे बढ़ने के लिए सहयोग किया।

बातचीत के दौरान आगे अजय मिश्रा निवासी गीला गोकर्ण नाथ खीरी ने अपना परिचय साझा करते हुए कहा कि मेरे पिता मेरे पिता राधेश्याम मिश्र गन्ना समिति गोला गोकर्णनाथ से रिटायर्ड कर्मचारी हैं मेरी माता श्रीमती रमा मिश्रा हाउस वाइफ हैं। इन सबके

भरपूर सहयोग एवं प्रेरणा से लखनऊ में मैंने कई साल तक रंगमंच किया। उसके बाद भारतेंदु नाट्य अकेडमी से ट्रेनिंग की और पिछले बारह सालों से मुंबई में अभिनेता के तौर पर काम कर रहा हूं। पारिवारिक सहयोग एवं अपनों के आशीर्वाद से मुझे महाभारत सूर्यपुत्र कर्ण बाल कृष्णा राम सिगा के लव कुश देवी आदि पराशक्ति जैसे प्रसिद्ध धारावाहिकों में कार्य करने का मौका मिला। महाभारत में मुझे संजय सूर्यपुत्र कर्ण में संजय बालकृष्णा में नंद बाबा राम सिया के लव कुश में विभीषण तथा देवी आदि पराशक्ति में नारद का

किरदार निभाने का अवसर मिला यह सभी

धारावाहिक स्टार प्लस सोनी टीवी चिग मैजिक कलर्स दंगल

आदि में प्रसारित हुए इसके अलावा सोनी टीवी पर प्रसारित सीआईडी एवं लाइफ ओके पर प्रसारित सावधान इंडिया में भी काम करने का अवसर मिला। इसके अलावा यहां सब ज्ञानी है में में राघव का चरित्र निभाया जो अमेजॉन प्राइस पर उपलब्ध है।

अब मेरी फिल्म धर्म रक्षक महावीर छत्रपति संभाजी महाराज जिसके मुख्य भूमिका में ठाकुर अनूप सिंह है इस फिल्म में मेरे होने का पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है में ताकुर अनूप सिंह और फिल्म के डायरेक्टर तुषार सालार को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए इतने

महत्वपूर्ण रोल को निभाने का अवसर दिया।

उन्होंने आगे बताया कि इतने बड़े शहर मुंबई में मेरे सुख दुख के साथी महाराज पैरो में और ठाकुर अनूप सिंह महाभारत में एक साथ काम कर चुके हैं इस धारावाहिक में उन्होंने धृतराष्ट्र की भूमिका तो मैं संजय की भूमिका अदा की इसलिए इतने सालों बाद भी मैं उन्हें प्यार से महाराज और वह मुझे संजय बुलाते हैं। उनके बताने के अनुसार नई फिल्म धर्म रक्षक

महावीर छत्रपति संभाजी महाराज आगामी 22 नवंबर 2024 से नजदीकी सिनेमाघर में प्रदर्शित होने को तैयार है इस फिल्म में मैंने विलेन की की भूमिका निभाई और मेरे चरित्र का नाम का कर खान है उन्होंने सभी से प्यार एवं

आशीर्वाद की मांग की है। आज के दिन मेरी सफलता का पूरा श्रेय मेरे परिवार राधेश्याम मिश्रा राम मिश्र विजय मिश्रा रुचि

मित्रा निर्भय मिश्रा श्याम मोहन मिश्रा ज्योति मिश्रा योगेश शुक्ल रमेश शुक्ला एवं राम भूखन शुक्ता को जाता है। उन्होंने बताया कि आज भी

जब में अपने जन्मस्थली गोला गोकर्णनाथ को आता हूं तो मेरा अधिकांश समय मेरे छोटे भाई जैसे योगेश शुक्ला के साथ ही गुजरता है। आज वह आर्यावर्त बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। आज मैं अपने आपको बहुत खुश किस्मत मानता हूँ जो मुझे बड़े भाई विजय मिश्रा और छोटे भाई योगेश शुक्ला जैसे भाई मिले। पड़ोसी कस्बे में जन्मे फिल्म अभिनेता की सफलता के राज से अवगत होने के बाद उनके शुभचिंतकों के अलावा गोला नगर सहित जनपद खीरी सहित पड़ोसी जनपद सीतापुर के

गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए उत्तरोत्तर प्रगति के लिए ईश्वर से कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button