उत्तर प्रदेशबरेली

ग्राहक बनकर आया था हमलावर ने मेडिकल स्टोर संचालक पर फेंका तेजाब

चेहरा बुरी तरह झुलसा

बरेली के आंवला में सोमवार को दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात हुई। ग्राहक बनकर आए बाइक सवार युवक ने मेडिकल स्टोर संचालक पर तेजाब डाल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

कस्बा निवासी यादराम वर्मा आईटीआई बरेली में कर्मचारी हैं। उनका छोटा बेटा अंकुश वर्मा उर्फ अंकित मेडिकल स्टोर का संचालन करता है। रामनगर रोड पर भूतेश्वर मंदिर के समीप मकान में ही दुकान है। सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अंकुश वर्मा मेडिकल स्टोर पर बैठे थे, तभी बाइक सवार दो युवक वहां आकर रुके।
पहले मांगी दवाई, फिर कर दिया हमला
एक युवक बाइक से उतरकर मेडिकल स्टोर पर आया। उसने दवाई मांगी। जैसे अंकुश काउंटर पर आए, वैसे ही हमलावर ने उनके चेहरे पर तेजाब से डाल दिया। वारदात के बाद हमलावर बाइक पर बैठकर सवार हो गया। अंकुश के चीखने पर परिजन और आसपास के लोग जुट गए। तेजाब से उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button