अयोध्याउत्तर प्रदेश

किसानों का सर्वोत्तम हित ही किसी परियोजना की सफलता – डा0 ए0के0 मिश्रा

के0एस0वाई0 योजना का डा0 ए0के0 मिश्रा सयुक्त कृषि निदेशक व भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र वर्मा ने किया स्थलीय निरीक्षण

क्षेत्रीय कर्मचारियों को दिया गया तकनीकी मार्गदर्शन

बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या l सरकार द्वारा संचालित की जा रही परियोजना का किसानो को कितना लाभ मिल रहा है इसकी हकीकत जानने के लिए आज भूमि संरक्षण इकाई अयोध्या कृषि विभाग द्वारा संचालित प0 दीन द‌याल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास (आर0रा0डी0) परियोजना का निरीक्षण डा0 ए0के0 मिश्रा सयुक्त कृषि निदेशक / उप कृषि निदेशक (भू0सं0) द्वारा स्थलीय जांच / निरीक्षण किया गया। जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजनान्तर्गत परियोजना नुवावा बैदरा विकास खण्ड-बीकापुर का सयुक्त कृषि निदेशक डॉ0 ए0के0 मिश्रा अयोध्या एवं भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ0 सुभाष चन्द्र वर्मा अयोध्या द्वारा किया गया l परियोजना से सम्बंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में क्षेत्रीय कर्मचारियों को तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया l जिससे प0 दीन द‌याल किसान समृद्धि योजना के मूल उद्देश्य जल एवं भूमि का संरक्षण करते हुए मृदा की उर्वरता बढ़ाने के लिए कृषको को प्रोत्साहित किया गया साथ ही राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत वर्षा सिंचित क्षेत्र विकास (आर0रा0डी0 ) की परियोजना- रामपुर विकास खण्ड-हैरिंग्टनगंज में कृषको की आमदनी बढ़ाने में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आर0ए0डी0 में एकीकृत फसल प्रणाली के अन्तर्गत डेयरी घटक, वृक्षारोपड़, फसल प्रदर्शन, मधुमक्खी पालन एवं वर्मी कपोस्ट बेड का निरीक्षण किया गया, जिसमें गाय, भैंस एवं बकरी के खरीद पर अनुदान, बीज, पौधा, मधुमक्खी पालन, वर्मि बेड द्वारा कृषको के आजीविका संवर्धन द्वारा कृषको की आय बढ़ाने व मिट्टी की उर्वरता बढ़ाकर देश की प्रगति में दिशा प्रदान करना , किसान ही देश की रीढ़, उनका विकास सर्वोतम प्राथमिकता है। किसानों का सर्वोत्तम हित ही किसी परियोजना की सफलता के तहत उक्त परियोजनाओं के निरीक्षण में डा0 ए0के0 मिश्रा संयुक्त कृषि निदेशक/उप कृषि निदेशक (भू0स0) डा0 सुभाष चन्द्र वर्मा प्रभारी भूमि संरक्षण अधिकारी , विनय सिंह वरिष्ठ प्राविधिक सहायक (ए) परमानन्द यादव अवर अभियन्ता , बृजेश वर्मा वरिष्ठ प्राविधिक सहायक (बी) , शत्रुघन पाण्डेय वरिष्ठ प्राविधिक सहायक (बी) , मनोज कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक (सी) , हरिओम वर्मा प्राविधिक सहायक (सी) आदि मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button