उत्तर प्रदेशसीतापुर
धूमधाम से मनाया गया किसानों के मसीहा स्व0 चौधरी चरण सिंह जी का जन्मदिवस

एग्रोक्लाईमेटिक किसान मेले में सिखाये गये खेती के गुर।किसान हमारी असली जागीर:- विधायक मिश्रिख
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय: सीतापुर जनपद में पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर किसान सम्मान समारोह व एग्रोक्लोईमेटिक किसान मेला का आयोजन कृषि भवन खैराबाद के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायक मिश्रिख श्री रामकृष्ण भार्गव जी के द्वारा विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण करने के उपरान्त द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कृषि एवं अनुषांगिक विभागों के अधिकारियों के साथ मा0 विधायक मिश्रिख व मा0 विधायक सदर के प्रतिनिधि द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक के0वी0के0 अम्बरपुर डा0 वी0 के0 सिंह ने प्रमुख रबी फसलों की उन्नत खेती, सहायक विकास अधिकारी (कृषि रक्षा) श्री सुरेन्द्र सिंह द्वारा फसलों को कीट एवं रोगों से बचाव, इफको प्रबन्धक द्वारा उर्वरकों के संतुलित प्रयोग तथा नैनो यूरिया एवं नैनो डी0ए0पी0 की प्रयोगविधि मात्रा सहित फायदे बताये। कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक श्री योगेश कुमार द्वारा मधुमक्खी पालन व श्री अब्दुल हादी द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के क्षेत्र में किये जा रहे अपने प्रयासों तथा अनुभवों को किसान भाइयों के साथ साझा किया गया।
विधायक मिश्रिख द्वारा जनपद जनपद में कृषि, उद्यान, गन्ना तथा मत्स्य उत्पादन के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 35 कृषकों को जनपद स्तर पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में रू0 7000/- व प्रमाण पत्र तथा द्वितीय पुरूस्कार के रूप में रू0 5000/- व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया (सूची संलग्न)। श्री अन्न/प्राकृतिक खेती व कृषि से सम्बन्धित नवोन्मेशी कार्य हेतु चयनित कृषकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मा0 विधायक द्वारा किसानों को देश की असली जागीर बताते हुये किसान भाइयों से अपील की गयी वे खेती के क्षेत्र में नवाचारों को अपनाएं साथ ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अवश्य दिलायें।
कार्यक्रम में आनन्द प्रकाश एण्ड पार्टी वि0ख0-मछरेहटा द्वारा कठपुतली के माध्यम से किसानों को अपनी प्रस्तुतियों द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं का मनोरंजक तरीके से कृषि सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। अन्त में उप कृषि निदेशक, सीतापुर द्वारा सभी किसान भाइयों से फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराये जाने की अपील करते हुये सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी, सीतापुर श्री मनजीत कुमार द्वारा किया गया। पूर्व उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह द्वारा चौधरी चरण सिंह जी के जीवन पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक के0वी0के0 कटिया व अम्बरपुर व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।