आम की बाग में जामुन के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव , इलाके में मचा हड़कंप

मृतक के भाई ने गांव के ही लोगों पर लटका कर मार डालने का लगाया आरोप,
सैकड़ो ग्रामीणों का लगा जमावड़ा
भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा
रिपोर्ट रियासत अली सिद्दीकी
रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिर्जापुर मजरा जवाहरपुर मे गांव के पश्चिम शकील की बाग में जामुन के पेड़ से युवक का शव लटकता पाया गया। जब ग्रामीण सुबह सौच करने के लिए सुबह निकलें तो देखा आम की बाग में श्यामू 22 व पुत्र राम प्रसाद निवासी मिर्जापुर थाना रामकोट का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना पाकर रामकोट थाना प्रभारी जे बी पांडेय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के भाई रामू ने बताया तीन माह पहले मेरे भाई श्यामू ने व एक और लड़के ने गांव की एक लड़की के साथ पिंकू मौर्य पुत्र मिश्रीलाल मौर्य को आपत्तिजनक में देखा था। उसका वीडियो भी बना लिया था। जो जेल में बंद है,उसी दिन आरोपी के पक्ष की तरफ से मृतक सहित चार लोगों पर छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में भी मुकदमा पंजीकृत हुआ था। मृतक पक्ष से दो लोग कमलेश व अनिल पुत्र गण राम लाल जेल में बंद हैं,श्यामू पुत्र बाबू व श्यामू पुत्र राम प्रसाद मृतक जेल के बाहर थे,मृतक श्यामू की जमानत आज होनी थी उसका शव आज सुबह पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। मृतक के भाई रामू ने बताया 2 महीने से घर पर नहीं आया था गांव के ही लोगों ने मेरे भाई को मारकर पेड़ पर लटका दिया है। इस संबंध में मृतक के भाई रोहित ने रामकोट थाने में तहरीर देकर 5 आरोपियों के खिलाफ पेड़ से लटका कर मार डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।