अयोध्याउत्तर प्रदेश
भुसैला कमरे के अंदर लटकता मिला युवक का शव

अशोक कुमार वर्मा बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या । स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव में लगभग 20 वर्षीय युवक का कमरे के अंदर लटकता मिला शव। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लटकते शव को नीचे उतरवा और पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि परुवा गांव में कुलदीप मिश्रा पुत्र जगप्रसाद ने फांसी लगाकर जान दे दी।जहां भूसा भरा हुआ है उसी कमरे के अंदर का मामला है। पीएम रिपोर्ट आने तक कुछ कहना मुनासिब नहीं है। गांव में चर्चा है कि कुलदीप का मानसिक हालत ठीक नहीं था जिसका इलाज शहर के एक चिकित्सक के यहां चल रहा था। मृतक दो भाई थे एक अमित कुमार मिश्रा जो परदेश में रहकर कमाता है।