दबंगों ने खेत में काम कर रहे पिता-बेटे को जमकर पीटा
रिपोर्ट सुनील वर्मा
महमूदाबाद, सीतापुर
खेत में काम कर रहे पिता-बेटे को तीन लोगों ने जमकर मारापीटा। मारपीट में दोनों घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बिसवां भेजा गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सदरपुर के करनापुर के उमाशंकर पुत्र रामसरन अपने पुत्र शिवम शर्मा के साथ गुरुवार को खेत में काम कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान गांव के अजय, गीता, प्रेमा खेत पहुंचकर गाली-गलौच करने लगे और विरोध करने पर शिवम को मारने-पीटने लगे। बीच-बचाव करने पहुंचे शिवम के पिता उमाशंकर को भी हमलावरों ने ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे मारकर घायल कर दिया और एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में फर्जी फंसाने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक मुकुल वर्मा ने बताया कि मारपीट की जानकारी हुई है, तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।