उत्तर प्रदेशसीतापुर

दबंगों ने मंदिर गिरा किया जमीन पर कब्जा , पीड़ितों ने दिया एसडीएम को शिकायती पत्र

रिपोर्ट सनोज मिश्रा

सिधौली (सीतापुर) गुरुवार को तहसीलदार को संयुक्त हस्ताक्षरित दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि सभी शिकायर्ता ग्राम पंचायत कुंवरपुर थाना अटरिया सिधौली जनपद सीतापुर के निवासी है प्रार्थीगण के गाँव अनिल कुमार अग्रवाल पुत्र श्री रामनिवास अग्रवाल निवासी 538क/543ए/4त्रिवेणी नगर तृतीय लखनऊ ने गाटा संख्या -253 रकबा 4 .110 हे0 खरीदा है। भूमि बराबर करवाने के क्रम में उनके ठेकेदार अशफाक,मोहम्मद बादशाह और नौकर सूरज कश्यप व पवन मिश्रा ने उक्त भूमि पर बना प्राचीन मंदिर ढहा दिया और उसे अपनी चहारदीवारी के अंदर कर लिया है इसके अतिरिक्त एक प्राचीन पीपल का पेड़ जिसे हम ग्रामीण बरम बाबा के रूप में सदियों से पुजते आये है उसे उखाड़ दिया है एक रास्ता जो कुँवरपुर बाजार जाता है और स्कूल के लिए छोटे बच्चों और महिलाओं पुरुषों द्वारा प्रयोग किया जाता है उसे भी बंद कर दिया है हम ग्रामीण यदि कुछ कहते है तो विपक्षी गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो जाते हैं इस मौके पर
श्यामलाल,आशाराम,रामसागर, अवधराम,कमलेश,प्यारेलाल,रामस्वरूप,बलराम,रामनरेश,आशीष,संतोष, रामलखन,नीरज,जय सिंह, परसादी,भगौतीदास,सुरेश,बिहारीलाल, गोकर्ण,अभिमन्यु, प्रेम,दुलारे, लल्ली,रजा, कुसुमा, कमला, अंजू छोटी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button