उत्तर प्रदेशगोण्डा

दबंगों ने गरीब परिवार पर बरपाया कहर! लाठी डंडों से पीट-पीट कर तोड़ा हाथ।

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/
बी न्यूज हिंदी दैनिक ….

तहसील तरबगंज..
विश्वसनीय स्रोतों से मिली के अनुसार , उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के तहसील तरबगंज व थाना क्षेत्र उमरी बेगमगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत अमदही के पूरे तारा से है जहां पर दबंगों ने एक निर्बल और गरीब परिवार पर जमकर कहर बरपाया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दबंग कितनी निर्दयता से मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए गरीब निर्बल पर दनादन लाठी डंडे बरसा रहा है और गरीब व्यक्ति असहाय होकर अपना बचाव भी नहीं कर पा रहा है। आपको बताते चलें घटना अमदही ग्राम पंचायत के पूरे तारा से है जहां पर पीड़ित रमेश कुमार पासवान पुत्र राममिलन पासवान ने बताया कि मैं अपने घर पर सुबह-सुबह अलाव ताप रहा था इतने में पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी फौजदार पासवान पुत्र बांकेलाल, रोहित पासवान पुत्र फौजदार पासवान मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मेरे घर पर चढ़ आये और मेरे ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में मेरा हाथ टूट गया गया है और कमर से लेकर पूरे पैर में गंभीर छोटी आई है। मैं ठीक से चल भी नहीं पा रहा हूं। वहीं मेरी पत्नी पर भी दबंगों ने ईंटों से हमला कर दिया जिसमें मेरी पत्नी के कमर व सीने पर गंभीर चोटें आई हैं । गंभीर चोटों के निशान अभी भी बने हुए हैं।

घटना की जानकारी पीड़ित ने थाना उमरी बेगमगंज में लिखित रूप में दी है जिस पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। लेकिन गिरफ्तारी न होने से दबंग अभी भी खुलेआम बाहर घूम रहे हैं और जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से जान माल की सुरक्षा के साथ-साथ न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। जहां योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने का दम भरती है और भय व गुंडा मुक्त प्रदेश बनाने का दावा करती है वहीं समाज में कुछ ऐसे अवांछनीय तत्व हैं जिन्हें पुलिस प्रशासन का कोई डर दिखाई नहीं पड़ता और ठोस कार्रवाई न होने से ऐसे दबंगों का मनोबल बढ़ता चला जाता है। वहीं इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष महोदय उमरी बेगमगंज से फोन से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विवेचना जारी है शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button