उत्तर प्रदेशउरई
माधौगण के मोहल्ला मैथिलीशरण की पुलिया पर दबंग का कब्जा
कस्बा वासियों द्वारा एसडीम से शिकायत के बावजूद नहीं हुई कोई सुनवाई,
माधौगण जालौन, विकासखंड माधौगढ़ के कस्बा मैथिली शरण की पुलिया पर प्राइवेट बिल्डिंग मटेरियल की दुकानदारों ने अवैध रूप से पुलिया पर गिट्टी बालू डालने से राह गीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि कस्बा निवासी प्रदीप सिंह,राजू डोन,मुकीम खान,मानसिंह पाल,आदि ने बताया कि इस संबंध में उप जिला अधिकारी माधौगण को कई बार शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जबकि दबंगों द्वारा अवैध रूप से आम रास्ते पर अतिक्रमण किए हुए हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है ग्रामीण परेशान है आए दिन वहां पर हादसा होने का डर बना रहता है लेकिन प्रशासन मौन है कस्बा वासियों का कहना है कि पुलिया से अगर अति शीघ्र अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कस्बा वासी रोड जाम करेंगे,