बरेली टूर पर आ रहे विद्यार्थियों की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, मची चीख-पुकार

बरेली । बिथरी चैनपुर क्षेत्र में बड़ा बाइपास स्थित नवदिया झादा चौराहे पर फिर हादसा हुआ है। विगत दिवस दोपहर बड़ा बाइपास पर नवदिया झादा चौराहे पर स्कूल बस को ट्रक से टक्कर लग गई। टक्कर लगने से चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। हादसे में सिर्फ एक छात्रा के चोट लगी है। उसका उपचार कराया गया।
जानकारी के मुताबिक बीते दिवस लखीमपुर खीरी के राजकीय हाईस्कूल पलिया के 72 विद्यार्थी बस से शिक्षक सुनील कुमार गौतम के साथ बरेली के इज्जतनगर भ्रमण के लिए जा रहे थे। विद्यार्थियों की बस जैसे ही बाइपास के नवदिया झादा चौराहे पर पहुंची। फरीदपुर की तरफ से आ रहे ट्रक से बस को टक्कर लग गई।
टक्कर लगने से बस में चीख पुकार मच गई। छात्रा काजल घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया। गनीमत रही कि ट्रक की रफ्तार कम थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।