सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा पांडेय रही ।

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा कटरा बाजार के ब्लाक संसाधन केंद्र कटरा बाजार में शिक्षक संगठन के तत्वाधान में एक भव्य सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा पांडेय ने मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिसने समस्त उपस्थितजनों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर रामचंद्र तिवारी (उच्च प्राथमिक विद्यालय रामापुर), विजय प्रकाश द्विवेदी (उच्च प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर) और शांति देवी (प्राथमिक विद्यालय दुबहा बाजार) को सेवा निवृत्त होने पर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन दिनेश शर्मा, संजय कुमार और रंजीत यादव ने संयुक्त रूप से किया।
सेवानिवृत्त शिक्षकों का बैच अलंकरण एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ सीमा पांडेय रहीं, समारोह को संबोधित करते हुए वीरेंद्र मिश्रा (जिलाध्यक्ष,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ) ने शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “अनुभव से बड़ा कोई ज्ञान नहीं होता”। समारोह में उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबहा बाजार के प्रधानाध्यापक महेश्वर बख्श सिंह ने अवधी गीत “तुम अपने बचपन वाला ऊ गांव हेरत हौ” प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया,जबकि राजेश कुमार सोनी ने अपनी ग़ज़ल “जो बीत गए वो ज़माने नहीं आते” से समां बांध दिया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों ने शिक्षकों के योगदान को यादगार बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मान समारोह में रवि तिवारी, सऊदशेख संतोष श्रीवास्तव,नवनीत चतुर्वेदी,अमित उपाध्याय, दीपनारायन इन्द्र सेन मिश्र शरद शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में अध्यापक उपस्थित रहे।