सामाजिक, आर्थिक , राजनीतिक रूप से सक्षम बनाने का अधिकार संविधान ने दिया – डॉ0डी0आर0 चौधरी

संविधान ने ही देश को संरक्षित व सुरक्षित रखा – डॉ0 सतीराम
पी0एच0सी0 व आयुष्मान आरोग्य मन्दिरम् उप स्वास्थ केन्द्र पर धूम धाम से मनाया गया 76 गणतंत्र दिवस
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
महबूबगंज, अयोध्या l प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महबूबगंज व आयुष्मान आरोग्य मन्दिरम् उप स्वास्थ केन्द्र महबूबगंज अयोध्या में सभी चिकित्सक स्टाफ़ द्वारा धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया l इस अवसर पर चिकित्सकों व अन्य स्टाफ़ द्वारा झण्डा रोहण के उपरांत राष्ट्रगान किया गया फिर मिठाई बांटकर संविधान दिवस की खुशी जाहिर की गई l इस अवसर पर डॉ0 सतीराम (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) ने कहा कि हमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को यथावत बनाए रखना होगा तभी मजलूमों, और गरीबों के अधिकारों को संरक्षित व सुरक्षित रखा जा सकता है , तथा संविधान से ही देश चल रहा है l
डॉ0डी0आर0 चौधरी (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) आयुष्मान आरोग्य मन्दिरम महबूबगंज में झण्डा रोहण करने के साथ राष्ट्रगान किया गया और बाबा साहेब डॉ0भीम राव अम्बेडकर जी के जयकारे के साथ देश के तमाम वीर सपूतों को याद किया गया l डॉ0डी0आर0 चौधरी (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ) ने कहा कि बाबा साहेब की देन है कि आज पूरा भारत बाबा साहेब के बनाये हुए संविधान से चल रहा है और सभी देशवासियों में एकता , समता, समानता , स्वतंत्रता , भाईचारे की भावना का, सामाजिक, आर्थिक राजनीतिक रूप से सक्षम बनाने का अधिकार देता है l इस अवसर पर डॉ0 सतीराम जी , डॉ0 डी0आर0 चौधरी जी , (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) फार्मासिस्ट संतोष कुमार शुक्ला, एस0एस0टी0 विवेक सिंह , स्टाफ़ नर्स , प्राची तिवारी एल0टी0 नीलम यादव ए0एन0एम0 गीता देवी , क्षमा गौतम, मालती देवी , वार्ड बॉय प्रभाकर तिवारी समस्त आशा संगिनी मौजूद रही l