ठेकेदारों द्वारा भाजपा झंडे-हूटर लगाकर ठगी, आजाद अधिकार सेना ने की कार्रवाई की मांग

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर। जनपद में खाद्यान्न एवं अन्य विभागों के ठेकेदारों द्वारा अपने लग्जरी वाहनों पर भाजपा का झंडा व हूटर लगाकर जनमानस को भ्रमित करने व ठगी जैसे कार्य किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
जिला अध्यक्ष ने पत्र में उल्लेख किया कि ठेकेदार सरकारी प्रभाव का दुरुपयोग कर जनता को गुमराह कर रहे हैं, जिससे न केवल भाजपा संगठन की छवि प्रभावित हो रही है, बल्कि आमजन के अधिकारों का भी हनन हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से इन वाहनों की जांच कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द इस अवैध गतिविधि पर रोक नहीं लगाई गई, तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है और जनता को राहत दिलाने के लिए क्या कार्रवाई करता है।