उत्तर प्रदेशगोण्डा
बेख़ौफ़ चोरों के हौसले बुलंद,आये दिन चोरी की घटना को दे रहे अंजाम
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जिले में पुलिस क़ी उदासीनता जनता पर भारी पड़ रही है,इससे चोरों के हौंसले बुलंद हैं औऱ वह आये दिन चोरी क़ी घटना क़ो अंजाम दे रहे हैं।
घटना गोंडा जिले के कोतवाली देहात अन्तर्गत सालपुर बाजार क़ी है। सालपुर सेमरा निवासी सुरेश वर्मा क़ी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है कि गोंडा उतरौला मार्ग सालपुर बाजार स्थित एसमय पेट्रोल पम्प के सामने उसकी दुकान है। शाम क़ो वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया। रात्रि के समय चोर उसकी दुकान से 900 रुपये नकद व दुकान का सामान चोरी कर ले गये। पीड़ित ने सामान बरामद करते हुए चोर के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किये जाने क़ी मांग क़ी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क़ी जा रही है।