उत्तर प्रदेशगोण्डा
कोतवाली करनैलगंज में चोरों का हौसला बुलंद

गोंडा।
जिले के कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत
बीती रात चोरों ने दी घटना को अंजाम मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के मजरा परसन पुरवा हीरा पुर कमियार में चोरों ने आत्मा राम शुक्ला एडवोकेट के यहा खिड़की का दरवाजा तोड़ कर एक बक्शा वा एक ब्रीफ केश उठा ले गए जिसमे रखा एक बाला सोने का तथा एक जोड़ी पायल वा 2000 रुपए
नगद उठा ले गए सुबह 4 बजे जब घर वाले उठे तो देखा खिड़की का दरवाजा टूटा हुआ था तथा कमरे का ताला टूटा हुआ था पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने छान बीन शुरू कर दी है साथ ही अज्ञात के खिलाफ कोतवाली कर्नलगंज में तहरीर दी है