मरीजो को मिलने वाली दवाएं बढ़ा रही झाडियों की शोभा
एक्सपायरी और नॉन एक्सपायरी डेट लिखी हुई दवाइयाँ किसने फेका बड़ा प्रश्नचिन्ह

बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या। जिले के हैदरगंज बाजार में लावारिस हालत में सरकारी दवाओं का खेप मिलने से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य महकमा इससे बेखबर है। मामला हैदरगंज थाना अंतर्गत स्थित दो सरकारी अस्पतालों जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमवाकलां व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज बाजार से जुड़ा है। कस्बे के धोबना चौराहे से कूड़ेभार रोड पर लगभग 200 मीटर दूर दक्षिण दिशा में एक नाई की गुमटी के पीछे गाड़ी नुमा झाड़ियों में काफी मात्रा में सीसी और डिब्बे में एक्सपायरी और नॉन एक्सपायरी डेट लिखी हुई दवाइयां फेकी हुई है। जिसको सुबह टहलने निकले आसपास के ग्रामीणों ने रविवार को देखा और आपस में तरह-तरह की चर्चा करने लगे। फेंकी गई दवाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पांच सौ मी0 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर मिली है। सवाल खड़ा होता है यह दवाएं स्वास्थ्य विभाग किस सरकारी अस्पताल के लिए भेजा था। क्योंकि यहां दो अस्पताल स्थित हैं। फिर भी मरीज को दी जाने वाली दवाएं इस तरह से फेंक दी जाएगी। तो आमजन के स्वास्थ्य को सरकारी लाभ कैसे मिलेगा। जबकि आए दिन मरीज को मिलने वाली दवाओ को डॉक्टर द्वारा बाहर से लिखने पर तीमारदारो की शिकायत पर करवाई की बात सामने आती है। लेकिन यहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ उजागर हो रही है। सीएचसी अधीक्षक रमवाकलां डा0 महिपाल सिंह ने बताया कि दवाइयां किस अस्पताल की है। कौन वहां फेंका है, यह जांच का विषय है।